पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, TRE-4 से पहले परीक्षा कराने की मांग पर हंगामा ||
पटना, 7 अगस्त 2025 – राजधानी पटना में गुरुवार को उस समय बवाल मच गया जब STET (Secondary Teacher Eligibility Test) अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी चाहते थे कि सरकार TRE-4 भर्ती प्रक्रिया से पहले STET परीक्षा आयोजित करे, लेकिन सरकार ने इसे ठुकरा दिया। सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों का कहना है कि अगर STET परीक्षा TRE-4 से पहले नहीं कराई गई, तो हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य अटक जाएगा। उनका आरोप है कि सरकार लगातार परीक्षा टाल रही है और उम्मीदवारों को अनिश्चितता में रखा जा रहा है। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ किया है कि STET परीक्षा का आयोजन TRE-04 भर्ती की अधिसूचना जारी होने के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुधार लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। लाठीचार्ज के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। अभ्यर्थी अब भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, वहीं सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने तय कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में इस विवाद का क्या स्वरूप होगा, यह देखना बाकी है।
##पटना #STET #बिहारशिक्षाभर्ती #TRE4 #STETअभ्यर्थी #पुलिसलाठीचार्ज #नीतीशकुमार #बिहारशिक्षामंत्री #शिक्षाभर्तीविवाद #पटनाप्रदर्शन #बिहारसमाचार #STETपरीक्षा
#first1news #tranding #latestnews #viralnews