पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, TRE-4 से पहले परीक्षा कराने की मांग पर हंगामा ||
बारिश का महीना भला किसको पसंद नहीं हर कोई सावन आते ही खुश हो जाते है निकल जाते है बारिश के पानी में नहाने बारिश जब होती है तब लोगों के चेहरे पर खुशी तो होती है लोग नहाते हैं बच्चे खेलते हैं लेकिन बारिश होने से नुकसान भी काफी ज्यादा हो जाता है आजकल देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा गुरुग्राम उत्तर प्रदेश राजस्थान इन तमाम राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है और लोगों के अंदर खुशी की लहर तो दौड़ गई है लेकिन एक बात और जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता वह है आपका हेल्थ
बारिश का स्वास्थ्य पर असर
क्या आपको पता है कि जिस बारिश की वजह से आप इतने खुश होते हैं वह बारिश आपको बीमार भी कर सकती है क्योंकि जब बारिश होती है और जब अपनी जमीन पर गिरता है तो धूल मिट्टी सल्फर डाइऑक्साइड नॉक जैसे जैसे कीटाणु को लेकर सीमेंट हुए लौटता है और यही वजह है की बारिश का पानी पीने लायक नहीं होता है और ना ही नहाने लायक होता है ऐसे में कुछ बच्चे होते हैं जो बारिश के पानी में नहाते तो है ही कभी-कभी बारिश में हो रही बर्फ बारी भी अपने मुंह में खा लेते हैं जो कि उनके लिए नुकसानदेह होता है
बारिश के पानी से कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं
देखिए बारिश में भीगना जितना मजेदार हो सकता है उतना ही सेहत के लिए नुकसानदायक भी बारिश में भीगने की वजह से कई परेशानियां हो सकती हैं जिनसे बचना जरूरी है आईए जानते हैं क्या हो सकती है बीमारियां देखिए पहले तो बारिश में भीगने से कई गंभीर बीमारियां बढ़ सकती है जैसे रेस्पिरेटरी सिस्टम से जुड़ी बीमारियां और गंभीर हो सकती हैं बारिश में गिरने का खतरा भी रहता है जिसके कारण काफी चोट आ सकती है कहा यह भी जाता है कि अगर बारिश के मौसम में सबसे आम बीमारी जो होती है वह वायरल बुखार डेंगू मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां होती है जो कि मानव जीवन पर बहुत बुरा असर छोड़ती पॉल्यूशन और बैक्टीरिया की वजह से स्क्रीन पर एलर्जी हो जाती है साथ ही जुकाम खांसी भी हो जाती है जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उनके बारिश के पानी में नहाने से बीमार होने का खतरा ज्यादा रहता है इसमें और भी तमाम लक्षण बताए गए हैं बारिश के पानी में भीगने से शरीर में नमी बढ़ सकती है और गठिया जैसे लक्षण पैदा हो सकते हैं भारी बारिश के बाद भी जमीन पर पड़े पानी में बड़ी संख्या में बैक्टीरिया और फफूंद होते हैं अगर पैर लंबे समय तक उसमें भीगी रहे तो इसमें तीनिया पेडिस और इमर्शन डर्मेटाइटिस जैसी त्वचा रोग हो सकते हैं हालांकि,,,,मानसून का मौसम जहां गर्मी से राहत देता है, वहीं कई बीमारियों को भी साथ लेकर आता है। इनमें से एक है हेपेटाइटिस-ए (Hepatitis-A), जो इस मौसम में तेजी से फैलता है। यह एक वायरल इन्फेक्शन है, जो लीवर को प्रभावित करता है और दूषित पानी व खाने के जरिए फैलता है।
##mausam #weather
#first1news #tranding #latestnews #viralnews