पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, TRE-4 से पहले परीक्षा कराने की मांग पर हंगामा ||
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला शहर गुरुग्राम जहां एक तरफ गगनचुंबी इमारते है तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव ,और जाम की समस्या से जूझ रहा है ,हल्की बारिश होते ही सड़के नदियों में तब्दील हो जाती है। सत्ता बदली नेता बदले लेकिन हालत नहीं बदले गुरुग्राम कल भी जल भराव और जाम की समस्या से जूझ रहा था और आज भी जूझ रहा है। नेता ,अधिकारी कल भी झूठे वादे करते थे और आज भी झूठे वादे करते है। मानसून शुरू होने से पहले नगर निगम द्वारा सीवर की सफाई व जल निकासी को लेकर करोडो रुपये का बजट पास होता है ,अधिकारी और नेताओं की तरह तरह के वादे किये जाते है लेकिन जैसे ही मानसून की पहली बारिश होती है सभी दावे हवा हवाई हो जाते है। तस्वीरों में आप देख सकते है एक तरफ वाहन डूब रहे है तो वही दूसरी तरफ दुकानदार अपनी दुकान से पानी निकाल रहे है।जाम होने के कारण लोग समय पर अपने ऑफिस नहीं पहुंच रहे है । जलभराव से परेशान बच्चे समय पर स्कूल नहीं जा रहे है हालात देखकर तो ऐसा लगता है की सब कुछ थम सा गया हो।
कहा कहाँ भरता है पानी।
गुरुग्राम के विकास के लिए नगर निगम के साथ जीएमडीए का भी गठन किया गया है ,दोनों विभाग जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सालो से प्लानिंग कर रहे है ,लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जब भी बारिश होती है शहर दरिया में तब्दील हो जाता है ,सड़क ,अंडरपास ,घर ,स्कूल ग्राउंड ,बस स्टैंड ,हॉस्पिटल ,हर जगह पानी भर जाता है ,सड़को पर नाँव चलाकर लोग नगर निगम को आइना दिखाते है। कई बार पानी में डूबने से लोगों की मौत हो चुकी है उसके बावजूद न तो अधिकारियो के कान में जूं रेंगता है और न ही नेताओं के, अब ऐसे में सवाल है की क्या गुरुग्राम ऐसे ही विकास के लिए तरसता रहेगा।
क्यों भरता है पानी।
गुरुग्राम की सीमा राजधानी दिल्ली की सीमा से लगती है गुरुग्राम उत्तर भारत का सबसे कमाऊ शहरों में एक है। अरावली हिल्स के बीच बसा ये शहर जहा मॉनसून के मौसम में पानी शहर की तरफ फॉलो करता है जिससे शहर के बड़े नालो में पानी भर जाता है। दूसरी वजह है की मॉनसून से पहले नालो की सफाई के लिए करोडो का बजट तो तैयार होता है लेकिन वो कमीशन और करप्सन में डूब जाता है। झील तालाब वाली जगहों पर बड़ी बड़ी बिल्डिंगे बन गई है। इसलिए ये पानी सड़क और लोगो के घरो में घुस जाता है।अब ऐसे में सवाल है उन नेताओ से जो विकास का सपना दिखाकर भोली भाली जनता का वोट हासिल कर लेते है ,और सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल जाते है।
##gurugram #haryana #wather #rain #jaam
#first1news #tranding #latestnews #viralnews