पटना में STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, TRE-4 से पहले परीक्षा कराने की मांग पर हंगामा ||
गुरुग्राम, 09 अगस्त।
रक्षाबंधन के त्योहार पर गुरुग्राम बस स्टैंड पर शनिवार को खासा उत्साह देखने को मिला। हजारों बहनें अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचीं। सुबह से ही बस स्टैंड पर भीड़ जमा थी।डीसी अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस वर्ष भी बहनों के लिए विशेष उपहार दिया है। राखी के अवसर पर बहनों से बसों में यात्रा का किराया नहीं लिया जा रहा है। यह सुविधा 9 अगस्त मध्य रात्रि तक उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई थी। डीसी ने बताया कि सभी बहनें समय पर और सुरक्षित रूप से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें, इसके लिए चिन्हित रुट पर नियमित बसों के अलावा आवश्यकता अनुसार बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगवाए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि व्यवस्थाओं को सुचारू और बेहतर बनाए रखने के लिए सभी ड्राइवर, कंडक्टर सहित बस स्टैंड पर कार्यरत अन्य स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं, जिससे सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए और सभी बहनें सुरक्षित व समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
- नियमित बसों के अलावा बहनों की डिमांड पर चिन्हित रूटों पर की गई थी विशेष बसों की व्यवस्था
गुरुग्राम रोडवेज की ट्रैफिक मैनेजर ऋतु शर्मा ने बताया कि गुरुग्राम बस स्टैंड से सभी नियमित रूटों के लिए प्रत्येक 10 से 12 मिनट के अंतराल पर बसें उपलब्ध कराई गईं। वहीं, महिला यात्रियों की संख्या को देखते हुए विशेष रूटों पर अतिरिक्त बसें लगाई गईं। इनमें गुरुग्राम से आगरा मार्ग पर 12 बसें, मुरादाबाद मार्ग पर 3 बसें, अलीगढ़ मार्ग पर 4 बसें, मथुरा एवं चंडीगढ़ मार्ग पर 1-1 बस, गुरुग्राम से रेवाड़ी मार्ग पर 2 बसें, रोहतक मार्ग पर 4 बसें तथा भिवानी मार्ग पर 1 बस की विशेष व्यवस्था की गई।
- बहनों ने जताया सरकार के प्रति आभार
बस स्टैंड पर मौजूद कई महिलाओं ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल आर्थिक मदद करती है, बल्कि यात्रा के दौरान सुरक्षा और भरोसे का एहसास भी कराती है।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews