युवाओं में जेजेपी का क्रेज, मजबूती के साथ आगे बढ़ रही जेजेपी - दिग्विजय चौटाला ||
गुरुग्राम 20 अगस्त।
गुरुग्राम की बिलासपुर पुलिस इतनी लापरवाह हो जाएगी शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा क्योंकि बिलासपुर थाने में महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज की ओर से 4 महीने पहले फर्जी दस्तावेज तैयार कर अस्पताल के भवन पर कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मगर फर्जी दस्तावेज से एक रसूखदार संस्था चलाने वाले व्यक्ति ने किराए पर लिया और मुकदमे दर्द होने के बावजूद भी चार महीने तक खाली नहीं किया जिसको लेकर ग्रामीण बार-बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर केंद्र के और राज्य के कई मंत्री और अधिकारियों से मिलकर फर्जी तरीके से अस्पताल की बिल्डिंग को किराए पर देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे लेकिन बिलासपुर पुलिस प्रबंधक लगातार ग्रामीणों की मांग को ठुकराते रहे और 4 महीने बीत जाने के बाद आखिरकार ग्रामीणों के दबाव के चलते अस्पताल भवन को कब्जे से मुक्त कराया गया।
जिस समय भवन को खाली कराया जा रहा था उसे समय मौके पर राम भूल सिंह प्रधान, महेश ठेकेदार, अरुण कुमार, राजकुमार प्रधान, सतबीर उर्फ पासवान, कृष्णा पाटिल सरपंच, विक्रम सिंह, महेश चौहान आदि भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
राम भूल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा बिलासपुर थाने में 4 महीने पहले गांव के कुछ लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज के अस्पताल के भवन को फर्जी तरीके से एक संस्था को किराए पर दे दिया था बाबा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन आज तक किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई इसे कहते हैं एक देश में दो कानून एक रसूखदारों के लिए तो दूसरा लाचारों के लिए यह कहावत बिलासपुर गुरुग्राम थाने के अधिकारियों पर लागू होती है जो 4 महीने के बावजूद भी गिरफ्तारी नहीं करते मामले को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी गांव के राजकुमार प्रधान ने कहा बिलासपुर पुलिस कहीं ना कहीं उन लोगों से मिली हुई है जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं इसलिए कार्यवाही नहीं हो पा रही है उन्होंने यह भी कहा हरियाणवी भी एक हरियाणा एक को भी पुलिस विभाग के अधिकारी झटका दे रहे हैं अगर किसी गरीब के खिलाफ छोटा-मोटा मुकदमा दर्ज हो जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता है लेकिन बिलासपुर थाना यह पहला थाना ऐसा है संगीत अपराधों के मुकदमे के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है और इसीलिए पुलिस को ग्रामीण शक की नजर से देखते हैं।
इस अवसर पर मौके पर मौजूद महेश ठेकेदार का कहना है पुलिस के अधिकारी इस मामले को खत्म करने के लिए अलग से चल चल रहे हैं इसलिए गिरफ्तारी नहीं हो रही है जबकि ग्रामीण पुलिस कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री तक मिल चुके हैं मगर ऐसा लगता है कि इस केस को पुलिस के अधिकारी जानबूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं लेकिन एक कहावत है भगवान के दरबार में देर है अंधेर नहीं इसलिए ग्रामीण इस केस में अब अदालत की ओर देख रहे हैं।
सतबीर उर्फ पासवान ने कहा जिन लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए था बिलासपुर थाने में पुलिस के अधिकारी उनको कुर्सी पर बैठकर चाय पिलाते हैं उनकी जी हजूरी करते हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है पुलिस और जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं वह आपस में मिले हुए हैं इसलिए पुलिस जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है लेकिन अब अदालत में ही फैसला होगा।
महेश पतर मैं मौके पर जानकारी देते हुए कहा कि अगर पुलिस जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज है उन्हें जल्द गिरफ्तार नहीं करेगी तो ग्रामीण और भी बड़ा कदम उठा सकते हैं जिसकी जुम्मेवार और स्वयं बिलासपुर पुलिस होगी क्योंकि पुलिस जानबूझकर इस केस को लटका रही है।
कृष्णा पंडित पातली ने कहा ऐसा पहली बार देखा गया है की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हो और उसे मुकदमे को खत्म करने का प्रयास किया हो अगर यह झूठ मुकदमा था तो पुलिस को दर्ज नहीं करना था अगर सच्चा मुकदमा था तो पुलिस ने दर्ज किया लेकिन उन लोगों को पुलिस अभी तक बचा रही है जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज है।
सभी ग्रामीणों ने एक शुरू में कहा पुलिस ने महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के अस्पताल के भवन को जानबूझकर चार महीने तक खाली नहीं कराया इसमें पुलिस के उन अधिकारियों की विचार है जो इस केस को देख रहे हैं वहीं सभी ने कहा की पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी जानबूझकर इस केस को खत्म करने की तैयारी में है मगर किसी भी सूरत में इस केस को खत्म नहीं होने दिया जाएगा अगर दूसरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो एक दिन ऐसा आएगा कि पुलिस को इसका जवाब ग्रामीणों को देना पड़ेगा।
करोड़ों रुपए का सामान भी अस्पताल का गायब।
ग्रामीणों ने मौके पर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय अस्पताल का निर्माण किया गया था उसे समय करोड़ों रुपए के इंस्ट्रूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सामान लगाया गया था जिसका उद्घाटन उसे समय हरियाणा की महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने की थी और प्रशासनिक अधिकारी उसे बात के गवाह है की अस्पताल में अस्पताल के सभी इंस्ट्रूमेंट और सभी ऑपरेशन की मशीनरी मौके पर मौजूद थी मगर अब अस्पताल का पूरा सामान गायब है आखिरकार कौन खा गया आसमान निकल गया या जमीन इसकी जानकारी अस्पताल से 200 मीटर की दूरी पर बिलासपुर पुलिस थाना स्थापित है उनको भी नहीं है स्वामी जी ने चोरी की शिकायत भी बिलासपुर पुलिस थाने को की हुई है लेकिन अभी तकपुलिस ना तो फर्जी दस्तावेज से अस्पताल के भवन को किराया पर देने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पाई है और ना ही उन चोरों को पकड़ पाई है जिन्होंने अस्पताल के करोड़ रुपए के समान को खुर्द कर दिया।
स्वामी जी के साथ षडयंत्र करने वाले कभी चैन से नहीं रह पाएंगे।
महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले कभी चैन से नहीं जी पाएंगे क्योंकि एक साधु के खिलाफ षडयंत्र और उसकी जमीन को हड़पने का प्रयास यह सिद्ध कर रहा है कि कहीं ना कहीं साधु की जमीन को हड़पने के लिए उनके खिलाफ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया और वह सच होता हुआ दिखाई दिया क्योंकि साधु बाबा के जाने के बाद फर्जी दस्तावेजों से जमीन को हड़पने का प्रयास अस्पताल के भवन को और अन्य भूमि को खुद करने का प्रयास भी किया गया लेकिन समय पर महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज प्रकट हुए जिससे उनकी प्रॉपर्टी कब जाने वालों में हड़कंप मच गया अब उन लोगों पर नजर है जिन लोगों को पुलिस गिरफ्तार जानबूझकर नहीं कर रही है
#cmharyana #bjpharyana #gurgaon #gurugramnews #stfharyana #gurgaonpolice #dcgurgaon #cpgurgaon
#first1news #tranding #latestnews #viralnews