लालू यादव के बड़े लाल यानि तेजप्रताप यादव जो आज कल बहुत सुर्ख़ियों में हैं इतिहास में पहली बार हुआ है जब तेजप्रताप यादव अपने ही परिवार के खिलाफ खड़े हैं इस दौरान बिहार की सियासत में और खास तौर पर लालू परिवार में एक मुद्दा बहुत गर्म रहा की राजद के एक विधायक ने किसी SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की अब इस बात को लेकर राजद विधायक के ऊपर तेजप्रताप यादव की तलवार लटक गई दरअसल देखिये एक तरफ जो इस वक्त पुरे बिहार में वोटर वेरिफिकेशन का मुद्दा गरमाया है और तेजस्वी यादव लगातार ये बोल रहें है की दलित ,गरीब , मुस्लिम वोट काटने की साजिश की जा रही है लेकिन इसमें अब अचानक से राजद के एक नेता विधायक जी किसी भी SC-ST समाज को कुछ बोलते है तो कहां तक सही रहेगा क्योंकि एक तरफ राजद खुदको दलितों और गरीबो का मसीहा बताती हकै लेकिन दूसरी तरफ ये रवैया है SC-ST समाज के लिए तो सवाल तो खड़े होंगे ही ना पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब मनेर के बलुआ पंचायत के सचिव संदीप कुमार ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर धमकी देने और जातिसूचक अपशब्द कहने का आरोप लगाया.संदीप ने पटना के SC-ST थाने में FIR भी दर्ज कराई है.इस दौरान तेजप्रताप यादव ने भी सवाल किया है एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है की क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। ... मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया...... अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं। संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।
#Tej Pratap Yadav #Tejashwi Yadav #Mahua assembly seat Bihar #RJD internal fight #Lalu family politics #Bihar elections 2025 #Tej Pratap vs Tejashwi #Mahua RJD candidate #Tej Pratap statement #Tejashwi interview #maner mla bhai virendra panchayat secretary viral audio #तेज प्रताप यादव #तेजस्वी यादव #महुआ सीट #आरजेडी चुनाव #लालू परिवार की राजनीति #बिहार चुनाव"/> <meta name="news_keywords" content="Tej Pratap Yadav #Tejashwi Yadav #Mahua assembly seat Bihar #RJD internal fight #Lalu family politics #Bihar elections 2025 #Tej Pratap vs Tejashwi #Mahua RJD candidate #Tej Pratap statement #Tejashwi interview #maner mla bhai virendra panchayat secretary viral audio #तेज प्रताप यादव #तेजस्वी यादव #महुआ सीट #आरजेडी चुनाव #लालू परिवार की राजनीति #बिहार चुनाव
#first1news #tranding #latestnews #viralnews