लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार, फिर से एनडीए सरकार, महिलाओं की जय जयकार, नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार, डबल इंजन की रफ्तार, फिर से एनडीए सरकार ये नारा जो आप मेरे शब्दों में सुन रहें है ये मेरे नहीं है बल्कि ये वो नारा है जो NDA यानि बिहार में डबल इंजन की सरकार दे रही है वो कहते हैं ना की तारीफ और खुशामद में बड़ा फर्क है तारीफ आदमी के काम की होती है और खुशामद काम के आदमी की होती है अब समझ ये नहीं आता है की बिहार के डबल इंजन की सरकार को क्या बोलू कहते है नहीं करता तारीफ ये जमाना मेरी दो शब्द अच्छे अपने लिए हम ही बोल लेते है। एक तरफ विपक्ष बीजेपी और jdu के पोस्टर लगाकर मिलीभगत की सरकार का पोल खोल रही है और 70 हजार करोड़ के घोटाले का राज पूछ रही है तो वही सत्तापक्ष की सरकार खुद ही मियां मिट्ठू बन रहा है अपनी तारीफ खुद ही कर रहे हैं जब विपक्ष ने पोस्टर पर इनकी कमियां गिनवाई तो डबल इंजन ने पोस्टर में अपने काम गिनवा दिए लेकिन सवाल ये है की वो काम जो करने का दावा सत्तापक्ष की सरकार कर रही है तो दिखता क्यों नहीं है ये दावा धरातल पर अब देखिये पक्ष विपक्ष के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चूका है...... कहते हैं ना खाली बर्तन शोर बहुत करता है और जिसमे कुछ रखा होता है उसमे दम होता है आज यही हाल बिहार में सरकार का है शोर बहुत है विकास लेकिन जमीं पर कुछ नहीं है नौकरी बहुत है बिहार में लेकिन सभी युवा बिहार के बाहेर नौकरी के लिए बता दें कैग रिपोर्ट को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठे हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 की रिपोर्ट में कहा गया है कि 71 हजार करोड़ के खर्च का हिसाब नहीं मिल रहा है. कैग ने गड़बड़ी गबन की आशंका जताई है. कैग ने कहा है कि उपयोगिता प्रमाणपत्रों के अभाव में इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वितरित धनराशि का उपयोग इच्छित उद्देश्य के लिए किया गया है.चुनावी वर्ष में महागठबंधन में इस मुद्दे को लपक लिया है. तेजस्वी और राहुल गांधी जनता के बीच जाने वाले हैं. विपक्ष की ओर से पटना में 70 हजार करोड़ का महाघोटाला की बात कहकर पोस्टर लगाए गए हैं. इसी बीच जेडीयू ने भी पोस्टर लगा दिया है. पोस्टर से यह भी स्पष्ट हो गया है कि पीएम मोदी नीतीश के चेहरे पर एनडीए बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगा, काम के आधार पर वोट मांगे जाएंगे.
##biharvidhansabhaelection2025 #cmnitishkumar #tejaswiyadav #congressvsbjp #newindianewsnetwork
#first1news #tranding #latestnews #viralnews