जिला में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई एचटेट परीक्षा
गुरुग्राम, 31 जुलाई।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) का आयोजन जिले में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
जिला में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त श्रम आयुक्त (एनसीआर) कुशल कटारिया ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में लेवल दो व एक की परीक्षा के लिए सुबह व दोपहर की शिफ्ट के लिए 69 तथा 34 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें लेवल 2 के लिए सुबह 10 बजे से 12.30 बजे की शिफ्ट में 20122 परीक्षार्थी में से 6573 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार लेवल एक की परीक्षा जोकि दोपहर 03 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की गई थी। इसमें 10334 परीक्षार्थी में से 3356 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा, सुरक्षा और निगरानी के विशेष इंतजाम किए गए थे। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने भी प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की। किसी भी केंद्र पर भीड़ या अव्यवस्था की स्थिति नहीं रही और सभी अभ्यर्थियों ने समय पर परीक्षा दी।
##anilvij #cmharyana #bjpharyana #mcdgurgaon #gmdagurgao #jjpharyan
#first1news #tranding #latestnews #viralnews