गुरुग्राम 29 जुलाई 2025
गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 02 आरोपियों द्वारा साइबर ठगी की पूरे भारत में 32 करोड़ 90 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 5900 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा।
प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा निम्नलिखित 02 साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।
01. धीरज सिंह निवासी गांव बांदा, जिला अलवर (राजस्थान ): इस साइबर ठग को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.01.2025 को अभियोग संख्या 241/2024 पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में गिरफ्तार किया था।
02. आरोपी प्रिंस प्रताप निवासी गांव नकटाई, जिला एटा, (उत्तर-प्रदेश) : इस आरोपी को पुलिस थाना साइबर दक्षिण, गुरुग्राम में बतौर अनुसंधान अधिकारी तैनात सहायक उप संदीप द्वारा दिनांक 03.07.2025 को काबू करके अभियोग संख्या 156/2025 पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में नियमानुसार गिरफ्तार किया था।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 03 मोबाईल फोन्स व 02 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डाटा के अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 32 करोड 90 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 5900 शिकायतें और 198 अभियोग दर्ज है। इन अभियोगों में से 16 अभियोग हरियाणा में जिनमें से गुरुग्राम के थाना साइबर अपराध दक्षिण में 02, अभियोग अंकित है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि उपरोक्त आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्शन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, फेडेक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) लोगों से धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 03 मोबाइल फोन्स व 2 सिम कार्ड किए गए, जिनकी जांच i4C से कराने उपरान्त i4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधियों का खुलासा किया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामलों में 02 मोबाईल फोन, 02 सिम कार्ड बरामद किए गए थे।
जुलाई
##crime #gurugrampolice #police #gurugramnews #gurgaonnews
#first1news #tranding #latestnews #viralnews





