गुरुग्राम में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन
नुक्कड़ नाटक के जरिए तिरंगे के सम्मान का संदेश
गुरुग्राम, 14 अगस्त– हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत आज गुरुग्राम मंडल में ताऊ देवी लाल पार्क, सेक्टर-22 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में सात्विक आर्ट्स दल ने ‘शहीद’ नामक नाटक प्रस्तुत किया, जिसके निर्देशक आकाशदीप थे और इसमें भरत अंगारा, शिवा डोगरा, उदयपाल, शेख सोहैल, विकास कुमार ने अभिनय किया। नाटक में स्वतंत्रता सेनानियों के साहस, संघर्ष और बलिदान को प्रभावशाली अंदाज़ में दर्शाया गया। मंचन के दौरान गूंजते ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे माहौल में जोश भरते रहे।
कार्यक्रम में बच्चे, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। बच्चों ने तिरंगे के साथ देशभक्ति गीत गाए, जबकि बुजुर्गों ने आज़ादी के समय के अपने अनुभव और प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। उनकी बातों ने युवाओं को तिरंगे के महत्व और स्वतंत्रता के मूल्य को और गहराई से समझने का मौका दिया।
स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि समाज में एकता और आपसी भाईचारे का संदेश भी देते हैं।
#gurgaon news #gurgaon maid news #gurgaon news today #gurgaon latest news #gurgaon bangla news #gurgaon bangladeshi news #gurgaon waterlogging news #gurugram news #gurgaon #gurugram news today #news #news nation #gurugram rain news #news24 live news #news 24 #gurugram crime news #gurgaon rain #gurugram murder news #gurugram latest news #top news #nuh news #gurgaon today #new launches in gurgaon #news24 #rain in gurgaon #gurgaon police #gurgaon update #gurgaon murder case #live news #gurugram bengali migrant news
#first1news #tranding #latestnews #viralnews