11,000 करोड़ की 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया शुभारंभ, जिनमें दो परियोजनाओं से हरियाणा को सीधा लाभ - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
सोनीपत–बहादुरगढ़ को मिले 4-लेन संपर्क मार्ग, एनसीआर कनेक्टिविटी को मिलेगी नई उड़ान
हरियाणा बनेगा औद्योगिक विकास का नया हब, निवेश व रोजगार को मिलेगी गति
हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा - मुख्यमंत्री
नई दिल्ली 17 अगस्त – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा को सीधे तौर पर लाभान्वित करने वाली 2,000 करोड़ रुपये की लागत की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें जनता को समर्पित किया। इन परियोजनाओं के अंतर्गत अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व योगदान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह दिन हरियाणा और विशेषकर एनसीआर के विकास की गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे और UER-2 राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनमें 2000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं हरियाणा को सीधा लाभ देंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, जो उत्तर भारत का औद्योगिक और कृषि केंद्र है, इन परियोजनाओं से सबसे बड़ा लाभार्थी होगा । उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी से न केवल निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी, बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी।
श्री नायब सिंह सैनी ने इसे “विकसित भारत – विकसित हरियाणा” के लक्ष्य की ओर बढ़ता एक और मील का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, निर्णायक नेतृत्व और विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने देश में आधारभूत ढांचा निर्माण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देशभर में आधारभूत ढांचे का निर्माण मिशन मोड में हो रहा है। चाहे मेट्रो परियोजनाएं हों, फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, बड़े पुल या बंदरगाहों का विकास, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी डिफेंस कॉरिडोर से लेकर फ्रेट कॉरिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक रोडवेज, रेलवेज और एयरवेज कनेक्टिविटी का विशाल नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पी.एम. गतिशक्ति योजना के माध्यम से देश की आधारभूत परियोजनाओं को और अधिक संगठित, आधुनिक और प्रभावी बनाया जा रहा है।
हरियाणा को विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को कई महत्वाकांक्षी और दूरगामी परियोजनाओं से समृद्ध किया है। इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुण्डली-मानेसर-पलवल व कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-सिकंदरपुर और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन, एम्स झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और रेवाड़ी में एम्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो कॉरिडोर की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
#cm haryana ka #haryana cm #haryana new cm #cm haryana ka video #haryana cm saini #cm haryane ka #haryana cm nayab saini #syl meeting haryana cm #haryana #nayab saini haryana new cm #cm haryane ka song #cm nayab saini news haryana #haryana cm nayab saini news #pk haryana #syl haryana #bjp haryana #haryana bjp #haryana cm manohar lal khattar #haryana news #news haryana #haryana prime #cm haryane ka video song #haryana tv live #survey haryana #news18 haryana #latest haryana #haryana bhavan #cm haryane ka nayab singh saini
#first1news #tranding #latestnews #viralnews