मनीषा हत्याकांड से पूरा हरियाणा शर्मिंदा, नींद से जागे भाजपा सरकार – दिग्विजय चौटाला
मामले को रफा दफा करने की कोशिश न करें, दोषियों को ही मिले कड़ी सजा – दिग्विजय
चंडीगढ़, 17 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मनीषा हत्याकांड की तुलना निर्भया केस करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि वे भी एक बेटी के पिता हैं और इस घटना से पूरा हरियाणा शर्मिंदा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा हरियाणा मनीषा को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार नींद में सोई हुई है। कई दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दिग्विजय चौटाला ने सीएम नायब सिंह सैनी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सीएम दिल्ली दरबार के आदेशों के पालन में जुटे हुए है, इसलिए पुलिस को फ्री हैंड नहीं दे रहे है और बेटी को न्याय मिलने में देरी हो रही है। रविवार को दिग्विजय चौटाला ने मनीषा को न्याय दिलाने के लिए ढिगावा में धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन किया और कहा कि मुख्यमंत्री को धरना स्थल पर आकर पीड़ित परिवार को आश्वासन देना चाहिए कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हड़बड़ी में भिवानी के एसपी को बदला और अब मामले को जातिगत रंग देने का भी प्रयास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वास्तविक आरोपियों को पकड़ने की बजाय अन्य लोगों को पकड़कर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास नहीं होने देंगे। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है और हरियाणा के असुरक्षित माहौल पर सीएम का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम को बुलडोजर कार्रवाई की चेतावनी देने की बजाय दोषियों को पकड़ने पर जोर देना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सीएम से गृह विभाग नहीं संभाल रहा है तो वे किसी जिम्मेदार शख्स को इसकी जिम्मेदारी सौंपे। उन्होंने आगे कहा कि अच्छा व्यक्ति और अच्छा शासक होने में अंतर होता है इसलिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को चौ. देवीलाल, ओमप्रकाश चौटाला, चौ. भजनलाल, चौ. बंसीलाल जैसे अच्छे प्रशासकों से सीख लेनी चाहिए कि कैसे प्रदेश को चलाया जाता है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में बहुत सारे काबिल अधिकारी है लेकिन सीएम पुलिस को खुली छूट नहीं दे रहे है।
#haryana news#jjp haryana #jjp in haryana #jjp haryana chief #haryana aap jjp alliance #haryana bjp jjp alliance #bjp jjp alliance in haryana #bjp haryana #bjp's alliance with jjp in haryana #haryana #haryana bjp #haryana bjp -jjp alliance #pk haryana #haryana cm #\haryana #haryana tak #tak haryana #haryana news #cm of haryana #inso haryana #haryana polls #haryana new cm #haryana crime #haryana flood #flood haryana #latest haryana #haryana cm news #haryana latest #haryana floods #haryana tv live #haryana police #haryana videos
#first1news #tranding #latestnews #viralnews