Gurugram 112 नंबर की खुली पोल,समय पर नहीं पहुंची पुलिस।
रोड एक्सीडेंट में घायल ब्यक्ति की मदद में बड़ी लापरवाही
करीब 40 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ।
रोड के बीचो बिच दर्द से तड़पता रहा युवक।
सर से निकलता खून ,देख इकट्ठा हुए लोग।
हरियाणा का हाईटेक शहर गुरुग्राम के दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे की घटना।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालो में रोड एक्सीडेंट में 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है
गुरुग्राम ,09 अगस्त 2025
हरियाणा पुलिस की 112 नंबर सेवा की पोल उस वक्त खुल गई जब गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर एक घायल व्यक्ति दर्द से तड़पता रहा और पुलिस करीब 40 मिनट बाद पहुंची।दरसल गुरुग्राम के दिल्ली जयपुर एक्सप्रेसवे सिग्नेचर टावर और इफको चौक के बीच एक ब्यक्ति को सड़क पर घायल अवस्था में देखा गया, जिसके सर पर चोट के निशान थे। लोगों ने 112 नंबर पर कॉल किया, लेकिन पुलिस को पहुंचने में करीब 40 मिनट का समय लगा। पुलिस के पहुंचने के बाद, उन्होंने घायल व्यक्ति की मदद करने वालों की वीडियो बनानी शुरू कर दी, जिससे लोग डर गए और वहां से जाने लगे।पुलिस की इस कार्रवाई से कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस ने घायल व्यक्ति की मदद करने वालों की वीडियो क्यों बनाई? ताकि समय पड़ने पर उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाये ? अगर ऐसा है, तो इसका गलत प्रभाव लोगों पर पड़ेगा क्योंकि ज्यादातर लोग पुलिस और कोर्ट के चक्कर में पड़ने से डरते हैं उन्हें अपना समय खराब होने का डर लगता है। इसलिए, कई बार रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति की जान बचाने के बजाय लोग वहां से कन्नी काटते हैं। इससे घायल व्यक्तियों की समय पर इलाज न मिलने से मौत हो जाती है।
रोड एक्सीडेंट में मौतों के आंकड़े
भारत में सड़क हादसों का बढ़ता कहर एक बड़ी समस्या है।एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में देश में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 15 लाख लोग मारे गए हैं। मौजूदा आकड़ा हमारे पास नहीं है लेकिन 2022 के आकड़ो के मुताबिक देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में 1,68,491 मौतें दर्ज की गईं। इनमें से 75 हजार से ज्यादा दोपहिया वाहन सवारों की मौत हुई, जो कुल मौतों का 44% है।हरियाणा पुलिस की 112 नंबर सेवा की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस को अपनी प्रतिक्रिया समय में सुधार करने और लोगों के साथ बेहतर तरीके से बातचीत करने की आवश्यकता है। साथ ही, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने और नियमों का पालन कराने की भी जरूरत है
#first1news #tranding #latestnews #viralnews





