गुरुग्राम में बारिश से डूबा खांडसा रोड
बारिश के कारण सड़को पर लगा लम्बा जाम ,शहरवासी परेशान।
गुरुग्राम में झमाझम बारिश हो रही तो वही ये बारिश कही न कही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है गुरुग्राम प्रदेश में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है उसके बावजूद यहाँ हालात बद से बदतर है ,खांडसा रोड पर बारिश का पानी दुकानों में घुस गया है। जिससे दुकानदार काफी परेशान है दुकानदारों की माने तो जब जब बारिश होती है हालात बद से बदतर हो जाते है प्रशासन विधायक सांसद तरह तरह के दावे करते है लेकिन पहली बारिश ही उनके दावे को खोखला कर देती है। तस्वीरें आप देख सकते है
ताजा तस्वीर खांडसा रोड स्थित हरिनगर की है आप देख सकते है की वाहन पानी से गुजर रहे है बारिश के पानी की निकासी के लिए नगर निगम करोडो का बजट तैयार करता है लेकिन पता नहीं वो बजट कहा चला जाता है।
ये कोई पहली बार नहीं है जब बारिश का पानी घुटनों तक भरा हुआ है हर साल यही हालात होते है और सब खामोश रहते है।
##gurugram #haryana #wather #rain #jaam
#first1news #tranding #latestnews #viralnews





