सरकार के लिए ये शर्म की बात है कि हरियाणा का इकलौता महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट बिजली बिल बकाया होने के चलते बड़ें डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया है
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट बिजली बिल बकाया होने के चलते बड़ें डिफाल्टर की श्रेणी में आना सरकार के लिए शर्म की बात : अशोक बुवानीवाला
प्रदेश सरकार के द्वारा लाइसेंस रिन्यू प्रक्रिया में सुस्ती दिखाई जा रही है
हिसार। 31 जुलाई॥
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा है कि सरकार के लिए ये शर्म की बात है कि हरियाणा का इकलौता महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट बिजली बिल बकाया होने के चलते बड़ें डिफाल्टर की श्रेणी में आ गया है और बिजली विभाग कभी भी एक्शन लेकर एयरपोर्ट की बिजली सप्लाई काट सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं एयरपोर्ट का लाइसेंस भी 3 महीने बाद अक्टूबर में एक्सपायर हो जाएगा। जिसके कारण हिसार एयरपोर्ट से संचालित एलायंस एयर एविएशन अक्टूबर के बाद से कोई भी बुकिंग वेबसाइट पर नहीं ले रहा है। यदि समय पर लाइसेंस रिन्यू नहीं होता है तो एयरपोर्ट से अक्टूबर में फ्लाइट का संचालन पूरी तरह बंद हो सकता है। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का बिजली बिल समय पर न चुकाकर डिफॉल्टर की श्रेणी में लाना और लाइसेंस रिन्यू प्रक्रिया में सुस्ती दिखाना न सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही है, बल्कि एक रूपए एक ईंट की नीति के जरीए समता और समाजवाद का संदेश देने वाले लोककल्याण के प्रतीक महाराजा अग्रसेन जी की विरासत का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं, बल्कि न्याय, सेवा, समरसता और सामाजिक समानता के प्रतीक रहे हैं। उनके नाम पर बने राज्य के एकमात्र नागरिक हवाई अड्डे की इस तरह उपेक्षा करना उस सोच और दर्शन का अपमान है, जिसकी बुनियाद पर उन्होंने समाजसेवा की स्थापना की थी। बुवानीवाला ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महाराजा अग्रसेन के नाम पर योजनाएं और घोषणाएं करती है, दूसरी तरफ उन्हीं के नाम से बने एयरपोर्ट की बिजली कटने की नौबत आ जाती है। यह दोहरी मानसिकता और दिखावटी सम्मान का उदाहरण है।
वैश्य नेता ने कहा कि ये हैरानी की बात यह है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसका उद्घाटन किया था तो भी बिल पेंडिंग पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली बिल भरने का काम सिविल एविएशन हरियाणा और सरकार का है, इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी का कोई रोल नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2025 को हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया था। यानि जब प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तब भी 4 महीने का बिल एयरपोर्ट का पेंडिंग था और इसके अलावा 9 जून को हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया था। बावजूद इसके एयरपोर्ट का बिल पेंडिंग में रहा। अब बिजली निगम एयरपोर्ट से अपना बकाया बिल मांग रहा है। हिसार में बड़े डिफाल्टरों की लिस्ट में एयरपोर्ट का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा अब केवल एक बिल का नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की भावनाओं का है जो महाराजा अग्रसेन को आदर्श मानता है। सरकार यदि वास्तव में उनकी विरासत का सम्मान करती है, तो तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया जाए और न केवल बकाया भुगतान किया जाए, बल्कि भविष्य में ऐसी प्रशासनिक लापरवाहियों से बचने के लिए स्थायी समाधान भी सुनिश्चित किया जाए।
##anilvij #cmharyana #bjpharyana #mcdgurgaon #gmdagurgao
#first1news #tranding #latestnews #viralnews