दिल्ली एनसीआर में सड़क तकरीबन गढ़ों में तब्दील।
गुरुग्राम हरियाणा 30जुलाई।
दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बरसात नहीं जहां गर्मी के मौसम को सर्दी की तरफ मोड़ दिया वहीं अब बरसात के चलते जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील होती जा रही है जिससे वाहन चालक लगातार सरकार को खोजते हुए आ रहे हैं जा रहे हैं लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा।
गुरुग्राम में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बरसात हो रही है और मौसम में बदलाव आ गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है की कुछ दिनों में सर्दी का मौसम आ जाएगा इस मौसम के कुछ फायदे भी है कुछ नुकसान भी है लगातार बरसात से जहां गुरुग्राम का कई हिस्से पानी में डूब जाते हैं वहीं गुरुग्राम के राजीव चौक से मेदांता से मेदांता की ओर जाने वाला रोड जोहड़ में तब्दील हो जाता है मासूम बच्चे इस तालाब का रूप धारण किए हुए सड़कों पर नहाते हुए नजर आते हैं हालात इतने खराब हो जाते हैं की खांडसा रोड पर घरों में पानी भर जाता है।
दिल्ली जयपुर हाईवे नरसिंहपुर गांव तो पूरी तरह बरसात के पानी के साथ-साथ उद्योगों के गंदे पानी से भी डूब जाता है वहां भी बच्चे गंदे पानी में तैरते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि राजीव चौक और हीरो होंडा चौक का अधिकतर पानी नरसिंहपुर गांव में भर जाता है।
गुरुग्राम का पानी बड़े-बड़े पंपों से निकाला जा रहा है।
दिल्ली एनसीआर का सबसे विकसित जिला गुरुग्राम अपने आप में विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं लेकिन गुरुग्राम प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण मामूली बरसात में तालाब का रूप धारण कर लेता है जबकि विदेशों में गुरुग्राम का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है क्योंकि गुरुग्राम में विदेशी उद्योग स्थापित है लेकिन अब उन उद्योगपतियों को भी गुरुग्राम की असलियत का पता चल गया है प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में जानकारी मिल गई है की मामूली बरसात में गुरुग्राम शहर से जो साइबर सिटी के नाम से भी पहचान बनाए हुए हैं उसका गंदा पानी और बरसात का पानी पंपों के माध्यम से निकाला जाता है।
करोड़ अरबो रुपए खर्च किए जा चुके हैं लेकिन पानी की निकासी नहीं।
करोड़ अरबो रुपए गुरुग्राम के नगर निगम जीएमडीए हुडा विभाग के अलावा अनेक एजेंटीयों ने पानी निकासी पर करोड़ों रुपए खर्च की है लेकिन गुरुग्राम का पानी मात्र पंपों के माध्यम से निकाला जाता है जबकि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रयास कर चुके वही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी भी प्रयास कर चुके लेकिन गुरुग्राम शहर का पानी नहीं निकल पाता है बरसात के समय में गुरुग्राम डूब जाता है और इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हो जाती हैं जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह केंद्र में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के अलावा अनेक अधिकारी जो गुरुग्राम में आते हैं बरसात के पानी और गंदे पानी की निकासी के अनेक दावे करते हैं लेकिन उनके दावे हर बरसात के मौसम में फेल हो जाते हैं मंत्री और मुख्यमंत्री बैठक कर कर चले जाते हैं लेकिन अधिकारियों पर कोई असर नहीं होता यह हरियाणा की सच्चाई है।
जिम्मेवारी लेने के लिए कोई तैयार नहीं।
जिस समय बरसात के पानी से गुरुग्राम डूब जाता है उसे समय भी कोई जिम्मेवारी लेने को तैयार नहीं होता ना ही प्रशासनिक अधिकारी और ना ही मंत्री मुख्यमंत्री लोगों के घरों में पानी भर जाता है लेकिन टैक्स लेना नहीं भूलते सरकार यह गुरुग्राम के हालात अब तो बरसात के दिनों में सड़कों पर चलना डर बना रहता है कभी गाड़ी कहीं गड्ढे में ना गिर जाए क्योंकि हालात इतने बुरे हैं जबकि सरकार की ओर से तीन-से चार सरकारी एजेंटीयों को जिम्मेवारी दी हुई है लेकिन कोई अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए तैयार नहीं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जरूर लगा देते हैं।
इस पूरे मामले में कोई भी अधिकारी बात करने के लिए तैयार नहीं है बरसात के पानी की बात आते ही फोन काट दिया जाता है बात करने से परहेज करते हैं शर्म आती है ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों पर।
##anilvij #cmharyana #bjpharyana #mcdgurgaon #gmdagurgao
#first1news #tranding #latestnews #viralnews