रेवाड़ी, 29 जुलाई
एडीसी राहुल मोदी ने कहा है कि रेवाड़ी जिला में सडक़ों को वाहन चालकों के लिए सुरक्षित बनाया जाए। इसके लिए समय-समय पर सडक़ों पर डिवाइडर, गति अवरोधक, सफेद पट्ट , साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, आवश्यकता अनुसार ग्रिल लगाए जाने की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। ट्रैफिक पुलिस, लोक निर्माण, नगर परिषद, एचएसवीपी, एचएसआरडीसी, मार्केटिंग बोर्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि विभाग सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति संवेदनशील रूख अपनाएं।
लघु सचिवालय के सभागार में एडीसी आज जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोकलगढ़ चौक पर सडक़ की हालत जीर्ण-शीर्ण है, इसकी रिपेयर करवाई जाए। जिस पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण ने बताया कि इस रोड की डीएनआईटी बना कर भिजवा दी गई है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। एडीसी ने रेवाड़ी शहर के चांदावास चौक पर स्ट्रीट लाईट व साइन बोर्ड नहीं है और सडक़ पर गड्ढïे बने हुए हैं। उन्होंने नगर परिषद के जेई को यहां स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश दिए। कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण ने बताया कि रेवाड़ी से बेरली रोड का टेंडर जल्द लगा दिया जाएगा।
बैठक में आरटीए ऑफिस के संदीप कुमार ने बताया कि धारूहेड़ा चुंगी से जयसिंहपुर खेड़ा के बीच डिवाइडर पर 15 जगह अवैध कट बने हुए हैं, जिनके बीच से बाइक चालक रोड क्रॉस करते हैं, जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है। इस पर ग्रिल लगवाई जानी चाहिए। एनएचएआई के अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि इस रोड की रिपेयर का कार्य शुरू हो चुका है। एडीसी ने निर्देश दिए कि अभी यहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर इन अवैध कटों को बंद करवाया जाए। बैठक में बताया गया कि बनीपुर चौक पर पुल बनाने का काम रूका हुआ है, जिससे यहां वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि पुल का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इस काम को 30 अगस्त तक पूरा करवा दिया जाएगा।
बैठक में एडीसी ने निर्देश दिए कि नाईवाली चौक पर अक्सर जाम लगा रहता है। इस चौक पर सुधार के लिए नगर परिषद व बीएंडआर के अधिकारी अतिक्रमण को हटवाएं तथा चौक पर यातायात सुचारू रहना चाहिए। बावल के एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि बावल शहर में अंबेडकर चौक से भगत सिंह चौक के बीच बने डिवाइडर के दोनों ओर रेहडिय़ां लगी रहती हैं। इस डिवाइडर को कंपलीट कर बनवाया जाए। इस पर कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण ने कहा कि शीघ्र इस कार्य को करवा दिया जाएगा। बैठक में आरएसओ रमेश वशिष्ठï ने कहा कि कसौला चौक पर पुल के नीचे बना नाला खुला पड़ा हुआ है। इस नाले व यहां सडक़ पर गड्ढïों में जलभराव होने के कारण वाहन धंस जाते हैं। एडीसी ने कहा कि एनएचएआई इस सडक़ का पुननिर्माण करवाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर नगराधीश जितेंद्र कुमार, डीएसपी विद्यानंद, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
##cmharyana #revadinews #haryanabreaking #adcrevadi #dcrevadi #chiefsecretryharyana #sdmrewadi
#first1news #tranding #latestnews #viralnews