हरियाणवी फ़िल्म द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में हरियाणा के जाने-माने यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया
- [Edited By:Alok]
- 09-Aug-2025;
दो दिवसीय वाईसीएल सीजन-1 संपन्न
भिवानी में यूट्यूबर्स के बीच क्रिकेट का महासंग्राम : हरियाणवी फ़ैमिली दिशु बनी चैंपियन
खेल के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं हरियाणवी कलाकार : निदेशक अंकुश शर्मा
भिवानी, 09 अगस्त : स्थानीय जी लिट्रा ग्राउंड दो दिनों तक दर्शकों के जोश और कलाकारों की खेल भावना से गुलजार रहा, जब यहाँ पहली यूट्यूब क्रिकेट लीग (वाईसीएल) का आयोजन किया गया। डीसी हरियाणवी फ़िल्म द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में हरियाणा के जाने-माने यूट्यूबर्स ने हिस्सा लिया। यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि हरियाणवी पारिवारिक नाटक बनाने वाले कलाकारों के लिए एक अनूठा मंच था, जहाँ उन्होंने अपनी कला के साथ-साथ खेल प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। दो दिवसीय इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। हरियाणवी कॉमेडी और ड्रामा के सितारे अपनी-अपनी टीमों को लेकर मैदान में उतरे। हर मैच में दर्शकों को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहाँ हरियाणवी फ़ैमिली दिशु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। उनकी टीम ने अपने दमदार खेल से सभी को प्रभावित किया और टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम को एचआर मंच के निदेशक अंकुश शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को यूट्यूबर्स के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। एचआर मंच के निदेशक अंकुश शर्मा ने कहा कि इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा के यूट्यूब कलाकार केवल अभिनय में ही नहीं, बल्कि खेल के मैदान में भी किसी से कम नहीं हैं। इस मौके पर हरीश कौशिक, संदीप, बच्ची, सिल्ली, अंपायर भोलू शर्मा, कृष्ण, मिथुन व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews





