हरियाणा के कृषि मंत्री ने राजकुमार राघव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
- [Edited By:alok]
- 16-Aug-2025;
हरियाणा के कृषि मंत्री ने राजकुमार राघव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
ताऊ देवीलाल स्टेडियम, गुरुग्राम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस आयोजन के दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा राजकुमार राघव (निदेशक राघव डायग्नोस्टिक सेंटर ,) खांडसा रोड गुरुग्राम को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुग्राम के जिला उपायुक्त , पुलिस आयुक्त और नगराधीश महोदया उपस्थित थे।पिछले 24 सालो से राजकुमार राघव अपने लैब के माध्यम से गुरुग्राम की जनता की सेवा में लगे है।CGHS का पैनल युक्त यह लैब हर माह 11 तारीख को अपने सभी सेंटर्स पर सभी के लिए फ्री ब्लड शुगर, BP संबंधित टेस्ट मुहैया कराते है। राज कुमार राघव गुरुग्राम जिले के सहजवास गांव के रहने वाले है। समाज सेवा के लिए सीख इन्हें अपने पिता अशोक कुमार राघव सेवानिवृत्त BSF और अपने दादा स्वर्गीय मामराज सिंह के जीवन से मिली है। राजकुमार राघव गुरुद्वारा कमेटी के साथ मिलकर बहुत ही कम रेट पर लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहें है।
#first1news #tranding #latestnews #viralnews





